मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मुजफ्फरपुर। रामपुरहरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में रविवार को करंट लगने से पीडीएस दुकानदार की मौत हो गई। सोमवार को उसके छोटे भाई की बारात जानी थी। रविवार को पूजा मटकोर हो रहा था, उसी दौरान उसे करंट लग गया। कुछ ही देर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। इलाज के दौरान रविवार को 35 वर्षीय मनोज सहनी की मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...