बिजनौर, मई 25 -- बिजनौर। क्षेत्र के गांव बांकपुर में पेड़ को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई की गोली लगने से घायल राजकुमार की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरे भाई जितेन्द्र ने आरोपी भाई संजय सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसे हत्या की धारा तरमीम की जाएगी। शुक्रवार को गांव बांकपुर निवासी राजकुमार पुत्र तारा सिंह और उसके छोटे भाई सतेंद्र सिंह के खेत की मेढ़ पर लगा एक पेड़ आंधी में गिर गया था। इस पर कब्जे को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर सतेंद्र सिंह ने राजकुमार को गोली मार दी थीRs.। गंभीर अवस्था में राजकुमार को मेरठ के अस्पताल में भर्ती करा दिया था। शनिवार को मेरठ में इलाज के दौरान राजकुमार की मौत हो गई। छोटे भाई जितेन्द्र सिंह ने आरोपी भाई सतेंद्र सिंह, उसके बेटे हिमांशु, पत्नी विन...