उरई, दिसम्बर 17 -- उरई। संवाददाता इन्टैक उरई अध्याय कानपुर बुंदेलखंड प्रान्त कला धरोहर समिति संस्कार भारती और भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानंद शाखा उरई के संयुक्त तत्वावधान में ताला चाबी दीर्घा का उद्घाटन हुआ जिसमें तमाम आकार प्रकार के छोटे बड़े देसी विदेशी प्राचीन तथा आधुनिक ताले तथा चाबियां प्रदर्शित की गई है। दीर्घा में तारे के आकार का जर्मनी का , वीणा के आकार का, ड्रम के आकार का, गोल, चौकोर, आयताकार आदि देसी ताले बहुत सुंदर है। श्री गणेश लक्ष्मी ,श्री बुद्ध भगवान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आकृति से युक्त पीतल के तालों के साथ-साथ लक्ष्मी वाहन उलूक, हाथी ,अश्व ,हिरण ,मत्स्य ,तथा कच्छप आकार के बड़े-बड़े पीतल के ताले अत्यंत मनमोहक रहे। जनपद जालौन की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डा रेनू चन्द्रा ने शंख ध्वनि के मध्य श्री गणेश जी की प्रतिमा के समक...