गंगापार, फरवरी 6 -- क्षेत्र के बीरपुर गांव में छोटे बेटे ने बीमार पिता से जमीन के संपूर्ण अंश का दानपात्र करा लिया। इसकी जानकारी बड़े बेटे और बहू को हुई तो इसकी शिकायत की। सुनीता विश्वकर्मा पत्नी सुभाष चंद्र ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसके ससुर 75 वर्षीय गुलाब चंद्र काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। दवा कराने के बहाने उसके देवर विष्णु विश्वकर्मा और देवरानी पूजा देवी ने बहला फुसलाकर बीते 31 जनवरी को पैतृक जमीन के पूरे अंश का दानपात्र करा लिया। जब इसकी जानकारी सुनीता को हुई तो वह ससुर के पास गई। ससुर ने बहू से कहा कि तहसील चलकर उनके द्वारा किए गए दानपात्र को निरस्त कराकर दोनों बेटों में बराबर देने की बात कही थी। लेकिन बुधवार की रात गुलाचंद्र की मौत हो गई। इसकी जानकारी सुनीता को हुई तो वह डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। वह करछना थाने म...