अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- छोटे बेटे ने कराई भाई-भाभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज खास बातें n इगलास थाना क्षेत्र के गांव तरसारा में हुई घटना, नाक-कान, आंख तक फोड़ डालीं n संपत्ति के बंटवारे से नाखुश था आरोपी, पिता से लंबे समय से चल रही थी अनबन n थाने पहुंचकर बोला, मैंने अपने पिता की हत्या कर दी है, पुलिस ने किया गिरफ्तार इगलास, संवाददाता। गांव तरसारा में बड़े बेटे द्वारा पिता की हत्या किए जाने की रिपोर्ट छोटे बेटे अजय कुमार शर्मा ने दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि मेरे पिता को तुषार और उसके नाना मुन्ना व मामा दिनेश ने पहले ही जान से मारने की धमकी दी थी। मेरे पिता ने फोन पर बताया था कि मुझे घर के पीछे यतेन्द्र उर्फ योगेन्द्र धमकी देकर गया है, मुझे अन्देशा है कि मेरे साथ उक्त लोगों के कहने पर यतेन्द्र व सुधा कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं तो मैंने कहा...