निज संवाददाता, सितम्बर 7 -- बिहार में बड़े बेटे ने अपने पिता का कत्ल सिर्फ इसलिए कर दिया क्योंकि पिता अपने छोटे बेटे को ज्यादा मानते थे। मधुबनी जिले में लौकही थाना क्षेत्र के करियौत गांव में मंगलवार की रात्रि को किसान धनेश्वर यादव 40 वर्ष की हुई हत्या कांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। घटना के दो दिनों के अंदर शुक्रवार को पुलिस ने उसके सनकी बड़े पुत्र पप्पू कुमार यादव (19 वर्ष) को गिरफ्तार करने के साथ हीं हत्या में प्रयोग की गई कुदाल को भी बरामद कर लिया। यह जानकारी फुलपरास के डीएसपी अमित कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में उसके पुत्र ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। गिरफ्तार पप्पू ने पुलिस को बताया कि उसके पिता उसके साथ मारपीट करते थे,उसे कम तथा छोटे भाई को अधिक मानते थे। डीएसपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस चौ...