मैनपुरी, अगस्त 10 -- मैनपुरी। छोटे-छोटे बिलों को जमा न करने पर बिजली काटने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई का डंडा चलेगा। उपभोक्ताओं की शिकायतों को नजरअंदाज करने और उनके फोन न उठाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। ऊर्जा मंत्री की ओर से इस आशय के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जहां तक मैनपुरी का सवाल है तो यहां के अधिकारी उपभोक्ताओं के फोन नहीं उठाते। बिजली कट जाती है तो उसे ठीक करने में घंटों लगा देते हैं। सैफई से जुड़ी बरनाहल, करहल क्षेत्र की बिजली का तो बहुत ही बुरा हाल हो गया है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की ओर से बिजली अधिकारियों के लिए बेहतर बिजली आपूर्ति के संबंध में गाइड लाइन जारी की गई है। निर्देश दिए हैं कि छोटे-छोटे बिल बकाया होने और उपभोक्ताओं द्वारा जल्द जमा करने की बात कहने पर भी कनेक्शन काटने की शिकायतें हैं। ऐ...