सिमडेगा, जून 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर दोनों गुटो द्वारा जबरदस्त प्रचार प्रसार किया जा रहा है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में दो गुट आमने सामने है। एक गुट का नेतृत्व मोती अग्रवाल तो दुसरे गुट का नेतृत्व राजू शर्मा कर रहे है। चुनाव 29 जून को दिन के सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक आनंद भवन धर्मशाला में होगा। शुक्रवार को राजू शर्मा टीम के द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गई। उन्होंने प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि चैंबर में ऊर्जा देने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चैंबर का चुनाव पिछले 9 वर्षों से लंबित था। उन्होंने चैंबर को सशक्त बनाने की बात कही। उन्होंने कहा अतिक्रमण के नाम पर यहां के व्यापारी परेशान हाल हैं। उन्होंने कहा उनकी टीम जीती तो अतिक्रमण के नाम पर चलने वाले बेतरतीब अभियान पर अंकुश लगाते हु...