नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- राजधानी के 11 वर्षीय छात्र जनमेश सागर ने सीएम श्री स्कूलों में कक्षा छह, सात और आठ में दाखिले के लिए लागू की गई प्रवेश परीक्षा के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। यह याचिका उनके पिता के माध्यम से दाखिल की गई है। इससे पहले छात्र ने सुप्रीम कोर्ट में भी इस मुद्दे को उठाया था, जहां से उन्हें राहत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट जाने को कहा गया। याचिका में दिल्ली सरकार की उस नीति को चुनौती दी गई है, जिसके तहत सीएम श्री स्कूलों में प्रवेश के लिए बच्चों की परीक्षा ली जा रही है। छात्र का कहना है कि यह प्रक्रिया शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम की धारा 13 का उल्लंघन है, जिसमें प्राथमिक स्तर पर किसी भी तरह की स्क्रीनिंग या परीक्षा लेने पर रोक लगाई गई है। याचिकाकर्ता का तर्क है कि इस तरह की प्रवेश परीक्षा बच्चों के म...