जहानाबाद, अगस्त 17 -- स्कूली बच्चे बड़े पैमाने पर कर रहे हैं फास्ट फूड का उपयोग मखदुमपुर, निज संवाददाता। छोटे बच्चों में जंक फूड खाने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। बाजार में तरह-तरह के पैकेट में जंक फूड बेचे जा रहे हैं। आकर्षक नाम और लेवल के साथ कई ब्रांड के जंक फूड और फास्ट फूड बेचे जा रहे हैं। बच्चों में इसकी डिमांड के कारण जंक फूड का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। चटपटे स्वाद और आकर्षक नाम से बच्चे आकर्षित होकर इसे खरीदते हैं और धीरे-धीरे उनकी आदत बन जाती है। आज के समय में शायद ही कोई घर हो जिसमें बच्चे हैं और जंक फूड प्रतिदिन न आता हो। यहां तक स्कूल जाने वाले बच्चे भी लंच के जगह पर फास्ट फूड लेकर पहुंच रहे हैं। इस पर ना तो स्कूल पर प्रबंधन का ध्यान जाता है और न हीं बच्चों के अभिभावक का ध्यान है। बहुत से अभिभावक भी जल्दी के चक्कर में बच्चों ...