बागपत, अगस्त 7 -- नगर में सिंघावली अहीर मार्ग स्थित सर्वोदय किड्स में रक्षाबंधन पर्व पर राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और रक्षाबंधन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के दर्जनों छात्रों ने हिस्सा लेकर एक से बढ़कर एक राखी बनाते हुए अपने हुनर का परिचय दिया। बच्चों ने सुंदर व आकर्षक राखी बनाकर सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर अदनान व अर्जुन, दूसरे पर अवनी यादव व देवांश यादव तथा तीसरे स्थान पर हृदयांश व चिराग रहे। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या रीना त्यागी और समस्त स्टाफ मौजूद रहा। बच्चों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामना देते हुए विजेता बच्चों को पुरुस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...