लखनऊ, जनवरी 29 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता राजेन्द्रनगर स्थित नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन में बुधवार को वार्षिक कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। डिज्नी वर्ल्ड विषय पर आयोजित प्रदर्शनी में छात्रों ने डिजनी की सिंड्रेला, फ्रोज़न, बार्बी और अलादीन आदि कहानियों को दर्शाया। सर्वनाम, विलोम शब्द, जोड़, कपड़ा बनाने की कहानी, कंप्यूटर और उसके भाग, मास मीडिया आदि विभिन्न विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट लगाए गए। प्रदर्शनी में फोनेटिक्स की दुनिया और करके सीखने की विधि में छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सजावटी गेंदें, टी-शर्ट पेंटिंग, चिड़िया का घोंसला, सजावटी बोतलें, कागज की गुड़िया, चित्रित दर्पण, हस्तनिर्मित केक को दर्शकों ने खूब सराहा। उत्सव में उत्साही स्कूली छात्रों ने खेलों और खाने-पीने की वस्तुओं के स...