लखीमपुरखीरी, अगस्त 12 -- खमरिया कोइलार न्याय पंचायत की स्कूल चलो अभियान की रैली का सोमवार को मां भगवती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से शुभारंभ किया गया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने बच्चों को राष्ट्र का भविष्य बताते हुए उनको स्कूल लाने के लिए हर उपाय करने का आह्वान किया। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने बच्चों को राष्ट्र का भविष्य बताते हुए कहा कि रैली के जरिए माता-पिता को जागरूक कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने अभिभावकों से संपर्क करके उनको जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूल लाने का प्रयास करने को कहा। इसमें बीईओ धर्मेश यादव, प्रिंसिपल विकास मिश्र, प्राशिसं अध्यक्ष प्रतीक दीक्षित, उत्तम यादव, प्रधान शफीक अहमद, आशी...