गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और जुलाई माह की योजनाओं की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक हुई। डीसी ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी सेंटर में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक आहार नियमित रूप से मिलना चाहिए। इस दौरान अप्रैल से जून तिमाही के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य,एनजीओ द्वारा संचालित गतिविधियों की प्रस्तुति दी गई। सभी विभागों ने अपने-अपने प्रयासों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत कर बेटी बचाओ अभियान के तहत किए गए जागरूकता कार्यक्रमों, रैलियों, कार्यशालाओं और प्रशिक्षणों की जानकारी दी। डीसी ने कहा कि गुरुग्राम में भ्रूण हत्या को र...