नई दिल्ली, जुलाई 18 -- छोटे बच्चों को चांदी के कड़े और पायल पहनाना भारतीय परंपरा का एक हिस्सा है। छोटे-छोटे हाथों और पैरों में ये गहने सुंदर तो लगते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे भला क्या वजह छिपी हो सकती है। आमतौर पर हमारे समाज में जो भी रीति-रिवाज या परंपरा बनाई गई हैं, उसके पीछे कुछ ना कुछ वजह जरुर छुपी होती है। बच्चों को चांदी के गहने पहनाने के पीछे भी कई हेल्थ बेनिफिट्स जुड़े हुए हैं। चलिए जानते हैं ऐसा करना क्यों फायदेमंद माना जाता है।मेंटल हेल्थ के लिए चांदी फायदेमंद है चांदी को हमेशा से ही मन का कारक माना गया है। ये मेंटल स्टेबिलिटी लाने के साथ दिमाग को तेज करने में मदद करती है और साथ ही अपने आसपास पॉजिटिव एनर्जी भी बनाए रखती है। ऐसे में जब छोटे बच्चों को चांदी के कड़े या पायल पहनाए जाते हैं, तो इससे उनका मन शांत और...