बुलंदशहर, मई 30 -- मेडिकल कॉलेज परिसर में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में जिले के अति कुपोषित बच्चों को भर्ती रखकर उन्हें स्वस्थ एवं सामान्य श्रेणी में लाने के लिए पौष्टिक आहार समेत आवश्यक उपचार दिया जाता है। केंद्र पर बच्चों को सुपोषित करने के लिए किए जा रहे कार्यों के तहत कोयल पुत्री जगदीश निवासी चिंगरावठी के सुपोषित होने पर डीएम श्रुति ने बच्चे को अलग से घर में उपयोग के लिए एक थाली, गिलास, दो कटोरी व चम्मच उपहार स्वरूप प्रदान की। उन्होंने कहा कि बच्चे की घर पर अलग से पूरी थाली लगे व सम्पूर्ण आहार लें। जिससे उसे पूरा पोषण मिल सके। सभी छोटे बच्चों के लिए अलग से पूरी थाली लगनी चाहिए। देखने को मिलता है कि घर में छोटे बच्चे सभी थाली से थोड़ा-थोड़ा खाना खा लेते हैं। जिसके कारण उन्हें पूरा पोषण नहीं मिल पाता है। इसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़त...