नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- पहली बार पेरेंट्स बन रहे कपल्स समय के साथ अच्छी पेरेंटिंग के गुण भी सीखते हैं। बच्चे की परवरिश के दौरान माता-पिता कई तरह के डर और अनुभवों से होकर गुजरते हैं। इन्हीं डर में से एक डर बच्चे के नाखून काटने को लेकर भी बना रहता है। ज्यादातर पेरेंट्स अकसर छोटे बच्चों के नाखून बढ़ जाने पर उन्हें काटने से घबराते हैं। जबकि छोटे बच्चों के नाखून समय पर काटना बेहद जरूरी होता है। ऐसा ना करने पर बच्चे या तो खुद को नोच लेते हैं या फिर उनके नाखूनों में भरी गंदगी मुंह में उंगली डालने पर पेट में जाकर उन्हें बीमार बना सकती है। अगर आप भी अपने बच्चे के नाखून सिर्फ इस वजह से काटने से डरते हैं कि कहीं उसकी उंगली ना कट जाए तो टेंशन छोड़कर ये टिप्स फॉलो करें। इन पेरेटिंग टिप्स मदद से आपको छोटे बच्चे के नाखून काटने का सही तरीका पता चल जाएगा।...