नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- जिन घरों में बच्चे होते हैं, ऐसे घरों का साफ रहना लगभग नामुमकिन सा होता है। कितनी भी सफाई की जाए फ्लोर से लेकर सोफे तक सामान फैले हुए ही दिखते हैं। ऐसे में घर को कैसे क्लीन और मैनेज किया जाए। अगर आप भी छोटे बच्चे की मां हैं और घर को साफ करने में पूरी एनर्जी लगा देती हैं लेकिन फिर भी घर गंदा और फैला हुआ दिखता है। तो इन 6 बातों को जरूर मान लें।वीकेंड पर करें सफाई घर की डीप क्लीनिंग के लिए वीकेंड का दिन सेट करें। ऐसे में आपके बच्चे को देखने के लिए घर में एक और सदस्य मिल जाएगा और आपका काम थोड़ा आसान हो जाएगा। वरना घर साफ होने से पहले ही गंदा हो जाएगा।कपड़ों को सेट करें घर की सफाई करनी है तो सबसे पहले कपड़ों को समेटे। जैसे ही आप कपड़ों को समेटती हैं आपको कमरे में जगह नजर आने लगती है। क्योंकि घर में क्लटर फैले दिखने की व...