वाराणसी, मार्च 13 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। होली रंगों का त्योहार है, लेकिन यह त्वचा पर रूखापन और जलन भी छोड़ सकते हैं। उन कलाकारों के लिए यह बेहद गंभीर समस्या होती है जो हमेशा कैमरे के सामने रहते हैं। ऐसे में उनके लिए अपनी स्किन का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। एण्डटीवी के सितारों 'हप्पू की उलटन पलटन' की राजेश यानी गीतांजलि मिश्रा और 'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाबी यानी शुभांगी अत्रे ने ऐसे खास ब्यूटी टिप्स साझा किए हैं। गीतांजलि मिश्रा कहती हैं होली मेरा सबसे पसंदीदा त्योहार है लेकिन स्किन केयर से मैं समझौता नहीं करती। बाहर जाने से पहले अपनी त्वचा और बालों पर नारियल या बादाम का तेल जरूर लगाती हूं। ताकि रंग आसानी से हट जाएं और कोई नुकसान न हो। मैं हमेशा हर्बल रंगों का इस्तेमाल करती हूं। होली खेलने के बाद हल्के क्लींजर से त्वचा साफ क...