मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। बिहार राज्य उद्यमी एवं व्यवसायी आयोग के अध्यक्ष सुरेश रुंगटा ने कहा राज्य सरकार ने छोटे निवेशकों को भी उद्योग लगाने पर भूमि पर 50 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा की है। वे शनिवार को सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भुगतान किए गए शुद्ध एसजीएसटी का 80 से सौ प्रतिशत रिफंड हो सकेगा। इसकी अधिकतम अवधि 14 वर्ष की है। प्रेस कांफ्रेंस में रोह ,प्रभात मालाकार, मुकेश शर्मा,मनोज तिवारी,रविशंकर कुशवाहा,अशोक झा,अंजना कुशवाहा,सुरेश कुमार,इंद्रा सिंह,रितुराज सिन्हा,फेकुराम मंत्री पूनम वर्मा,कृष्णा महतो,डॉ.साकेत शुभम ठाकुर दिलीप कुमार,सिद्धार्थ कुमार,नीतेश सिंह,सुजीत चौधरी, दीपक शर्मा,रंजन ओझा,दिवाकर शर्मा,ओमकार पासवान,डॉ.मोनालिशा राय,अमरेन्द्र,सूरज मुखिया,विशाल कुमार,पवन दुबे,रोहीत कु...