लखनऊ, अप्रैल 17 -- - देवीपाटन, नैमिष, महादेवा जैसे धार्मिक स्थलों पर होगा काम लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार प्रदेश के छोटे-छोटे धार्मिक स्थलों वाले शहरों का कायाकल्प कराने जा रही है। इन शहरों में जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद अनुभव हो सके। उच्च स्तर पर सहमति बनने के बाद नगर विकास विभाग इन शहरों में काम कराएगा। इसके लिए अमृत-दो और अन्य योजनाओं से विकास कार्य कराने के लिए निकायों को पैसे दिए जाएंगे। इसके लिए निकायों से जल्द ही प्रस्ताव मांगने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रदेश में अयोध्या, काशी, मथुरा और विंध्यधाम में श्रद्धालुओं के आने की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इसके चलते आसपास के छोटे धार्मिक स्थलों पर भी आने-जाने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। इसीलिए ऐसे धार्मिक स्थलों के आसपास...