सिद्धार्थ, अक्टूबर 2 -- सिद्धार्थनगर। दवा विक्रेता समिति सिद्धार्थनगर (पंजीकृत) ने छोटे दवा व्यापारियों की समस्याओं को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भेजा है। हाल ही में सरकार द्वारा की गई जीएसटी 2.0 दर कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को तो मिल रहा है, लेकिन छोटे दवा व्यापारी इससे वंचित रह गए हैं। समिति अध्यक्ष जमील सिद्दीकी और महामंत्री मनोज कुमार जायसवाल ने पत्र में उल्लेख किया है कि जिले में लगभग तीन हजार दवा व्यापारी सक्रिय हैं। इनमें से अधिकांश व्यापारी जीएसटी पंजीकृत नहीं हैं। ऐसे में दवा कंपनियों से पूर्व निर्धारित जीएसटी दर पर माल खरीदने के बावजूद उन्हें इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जीएसटी दरों में कटौती का लाभ सीधे उपभोक्ताओं को मिल रहा है, लेकिन छोटे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। ...