पिथौरागढ़, अक्टूबर 21 -- दीवाली पर्व में जुआ खेलने वाले लोगों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। एक के बाद एक मामले पकड़ने से आमजन पुलिस कार्य की सराहना कर रहे हैं, लेकिन आमजन का कहना है कि पुलिस केवल छोटे जुआरियों पर ही कार्रवाई कर रही है। बड़े-बड़े जुआरी जो लाखों रुपये का दांव लगा रहे हैं, पुलिस के हाथ उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने पुलिस से ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते अक्तूबर माह में अब तक 21 दिनों में 32 जुआरी पकड़े गए हैं। उनके पास से एक लाख 93 हजार से अधिक रुपये भी बरामद हुए हैं। पहला मामला तीन अक्तूबर को बेरीनाग में सामने आया। पुलिस ने 14 जुआरी पकड़े। उक्त लोग एक दुकान के पीछे जुआ खेल रहे थे। उनके पास से 49 हजार 750 रुपये बरामद हुए। नौ अक्तूबर को नाचनी पुलिस ने जुआ ...