धनबाद, जनवरी 28 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि । टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने जामाडोबा स्थित जेनरल मैनेजर कार्यालय परिसर में 77 वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर टाटा स्टील के महाप्रबंधक (कोल) संजय रजोरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अपने संबोधन में संजय रजोरिया ने कहा कि एआई के इस युग में सुरक्षा कर्मियों और सभी अधिकारियों के लिए तकनीकी ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। सभी से आह्वान किया कि छोटे से छोटे निरंतर सुधारों के माध्यम से भी राष्ट्र के उत्थान के लिए सतत प्रयास करते रहें। संजय रजोरिया ने स्वास्थ्य और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर देते हुए कहा कि विकसित भारत के लक्ष्यों की ओर बढ़ते हुए अंततः व्यक्ति का अच्छा स्वास्थ्य ही उसे हर चुनौती का सामना करने का साहस...