बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- छोटे-छोटे विवाद मध्यस्थता से निपटाएं : प्रधान जिला जज मध्यस्थता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा जिला जज ने किया रवाना फोटो : जज : मध्यस्थता जागरूकता रथ को सिविल कोर्ट परिसर स्थित विधिक सेवा सदन से बुधवार को हरी झंडी दिखा रवाना करते प्रधान जिला जज गुरविंदर सिंह मल्होत्रा व अन्य। बिहारशरीफ, विधि संवाददाता । लोगों को छोटे-छोटे आपसी विवाद मध्यस्थता के माध्यम से निपटाना चाहिए। इससे समय के अलावा रुपए की भी बचत होती है। साथ ही न्यायालय पर बढ़ते मुकदमों का बोझ भी कम होता है। ये बातें प्रधान जिला जज गुरविंदर सिंह मल्होत्रा ने बुधवार को सिविल कोर्ट परिषद स्थित विधिक सेवा सदन से मध्यस्थता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे सुलहनीय विवाद को निपटने के लिए हिलसा और बिहारशरीफ कोर्ट में 16 प्रशिक्षित मेड...