नई दिल्ली, जुलाई 6 -- भारत में पूरी दुनिया के फलों में से लगभग 25 प्रतिशत वैरायटी पाई जाती है। हर रंग और हर किस्म के फल पूरे इंडिया में मिल जाएंगे। सबसे खास बात कि इन फलों में ढेर सारे न्यूट्रिशन होंगे। जिन्हें खाने से ना केवल आपको स्वाद मिलेगा बल्कि सेहत भी दुरुस्त रहेगी। खट्टे-मीठे,उमामी और लगभग हर स्वाद के फल जिनमे से एक है शहतूत। जिसकी बात जरा कम ही होती है। शहतूत लगभग हर हिस्से में मिलता है। उत्तर प्रदेश से लेकर जम्मू कश्मीर और साउथ के राज्यों में भी आसानी से मिल जाता है। शहतूत की खेती आमतौर पर रेशम पैदा करने के लिए की जाती है। लेकिन इसके फल भी बहुत गुणकारी होते हैं। शहतूत को इंग्लिश में मलबेरी कहते हैं। और, इस फल की खासियत है कि इसमे ना छिलका होता है और ना ही बीज। ढेर सारे छोटे-छोटे रस से फरे दाने जो मिलकर अंगूर जैसा रूप लेते हैं ले...