बरेली, जुलाई 2 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता एक तो बारिश के मौसम के चलते ट्रेनों की रफ्तार को कम किया गया है। वहीं छोटे-छोटे ब्लॉक भी ट्रेनों की रफ्तार में बाधा बनते हैं। यही वजह है, जो ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई-कई विलंब से पहुंचती हैं। सोमवार को अप-डाउन एक दर्जन से अधिक ट्रेनें आठ-आठ घंटा तक विलंब से आई। यात्री प्लेटफार्मों पर परेशान होते रहे। रेलवे के अनुसार, (05578) गरीबरथ एसी सुपरफास्ट आठ घंटा विलंब से पहुंची। यह ट्रेन बरेली जंक्शन सुबह 10:10 बजे आती है। आठ घंटा देरी से शाम को 18:10 बजे पहुंची। (05194) छपरा स्पेशल 2.40 घंटा, (03222) राजगीर स्पेशल 3.30 घंटा, (13019) काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 5.15 घंटा देरी से सुबह पांच बजे न आकर बरेली 5:15 बजे पहुंची। (15903) चंडीगढ़ एक्सप्रेस 4.30 घंटा लेट होने के चलते 10:31 बजे आई। (04605) श्रीमाता ...