छपरा, फरवरी 21 -- बैंक, सोना -चांदी की दुकान व एटीएम की भी जांच जरूरी छपरा , हमारे संवाददाता। पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में विशेष रूप से रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग को और तेज करने की जरूरत है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया। उन्होंने थानेदारों को निर्देश दिया है कि जिले के सभी थानेदार अपने-अपने थाना क्षेत्र में रात्रि में खुद रात्रि गश्ती करेंगे। वहीं सभी अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। रात्रि में हर हाल में पुलिस पेट्रोलियम छोटे-छोटे बाजारों पर शहरी क्षेत्र के मोहल्ले में व चिन्हित स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति अनिवार्य है। एसपी ने बताया कि वह किसी भी समय किसी दिन रात्रि में इसकी जांच करेंगे। चौकीदारी परेड में थानेदार उस क्षेत्र के असामाजिक तत्वों के बारे ...