रांची, अप्रैल 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। विश्व पृथ्वी दिवस पर रांची वीमेंस कॉलेज के भूगोल विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ सुप्रिया ने कहा कि हमारा ग्रह पृथ्वी, महज एक खगोलीय पिंड नहीं है, यह जीवन की कोख है, हमारी सांसों की लय है और हमारे अस्तित्व का आधार भी। इसका नीला आकाश, हरी धरती, नदियों की कलकल और वनों की सघनता, सबकुछ हमें सिखाती है कि जीवन विविधताओं से भरा है और इस विविधता को बचाकर ही हम अपनी शक्ति को पहचान सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे छोटे-छोटे प्रयास पृथ्वी की नैसर्गिक सुंदरता को बचाए रख सकते हैं। प्रतियोगिताओं में कला का प्रदर्शन किया मौके पर कैंपस को हरा-भरा बनाएं, थीम पर- पोस्टर निर्माण, कचरे से सर्वश्रेष्ठ बनाना, नारा लेखन, सेल्फी पॉइंट निर्माण और फेस पेंटिंग प्रतियोगिताओं ...