गोरखपुर, नवम्बर 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे छोटे-छोटे गड्ढे में मिट्टी पाटने का कार्य अधूरा है। इस कार्य को छोड़कर ठेकेदार ने करीब 10 करोड़ रुपये बचा लिया है। इस मामले में यूपीडा ने सख्त रूख अख्तियार किया है, क्योंकि गड्ढों के कारण पेड़-पौधे नहीं उगेंगे, जो पर्यावरण के लिहाज से अच्छा नहीं है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान तेजी से कार्य करने के लिए ग्रीन बेल्ट से मिट्टी खोदने की अनुमति दी गई थी, जिसमें शर्त यह थी कि सड़क बनने के बाद ठेकेदार बाहर से मिट्टी लाकर गड्ढे पाट देंगे। जब सड़क बन गई तो ठेकेदार ने गड्ढे पाटने का कार्य नहीं किया। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे में करीब 91 किमी लंबाई में जगह-जगह गड्ढे दिखाई दे रहे हैं, इस कारण वहां हरियाली नहीं है। ठेकेदार ने गड्ढे छोड़ दिया तो टांडा स्थित ...