मेरठ, मई 7 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता किसानों के बीच छोटे चौधरी उपनाम से विख्यात रालोद संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की चौथी पुण्यतिथि मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर हवन और गोष्ठी आयोजित कर मनाई गई। बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि चौधरी अजित सिंह ने अमेरिका में कम्प्यूटर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर अपना पूरा जीवन किसानों और वंचितों की सेवा में लगा दिया था। उन्होंने चौधरी चरण सिंह के बाद किसान नेता के रूप में सबसे ज्यादा काम किये। उद्योग मंत्री रहते हुए शुगर इंडस्ट्री को लइसेंस देकर किसानों को कोल्हू और क्रेशर पर लुटने से बचाया। किसान आंदोलन में भी चौधरी अजित सिंह ने अपना समर्थन देकर जान फूंकी। आज केंद्र और प्रदेश सरकार चौधरी साहब के किसानों का ध्यान रख रही है। गन्ने का भुगतान समय से किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष मतल...