नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- यूपी के उन्नाव जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर करोड़ों की दुनिया तक पहुंचने का दावा, सोशल मीडिया पर बेतहाशा शोहरत, दुबई में भव्य शादी और जांच एजेंसियों के शिकंजे में आता नाम, यूट्यूबर और फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट अनुराग द्विवेदी आज सवालों के घेरे में है। अनुराग की दिल्ली पहुंचने के बाद किस्मत बदली। लग्जरी गाड़ियां और पैसा इतना रिश्तेदारों को भी दुबई की सैर कराई। तेजी से बदली जिंदगी ने जहां हजारों युवाओं को आकर्षित किया, वहीं सट्टा, रंगदारी और ईडी की कार्रवाई जैसी चर्चाओं ने इस चमक के पीछे के स्याह सच को उजागर किया। ग्राम पंचायत भीतरेपार के मजरे खजूर से ताल्लुक का अनुराग द्विवेदी कभी साधारण ग्रामीण जीवन जीता था। चर्चाओं के मुताबिक, वर्ष 2017-18 में गांव में रहते हुए क्रिकेट सट्टेबाजी में लाखों गंवाने के बाद पिता क...