नई दिल्ली, जून 2 -- राजधानी लखनऊ सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां जानकीपुरम सेक्टर छह में सोमवार सुबह 35 वर्षीय अमित ने घर मे हंगामा, तोड़फोड़ कर रहे अपने 20 साल के छोटे भाई को जमकर पीटा। इसके बाद गला कसकर मार डाला। शराब के लिए रुपए की मांग पर विवाद हो गया था। बात इतनी बढ़ी मारपीट हो गई। हत्या की सूचना पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने आरोपित अमित को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि अमित एक दवा की दुकान पर काम करता है। रवि स्मैक और शराब का लती था। उनकी मां ने बताया कि सुबह रवि शराब के लिए रुपए मांग रहा था। विरोध पर उसने घर के सामान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। बड़े भाई अमित ने समझाने का बहुत प्रयास किया पर मना नहीं, वह उससे भी उलझ गया। विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो ...