गाजीपुर, सितम्बर 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की रविवार को आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की पहली पाली में छोटे भाई के स्थान परीक्षा देते हुए बड़ा भाई एवरग्रीन स्कूल में पकड़ा गया। फेस रिकाग्निशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से ली गई उपस्थिति में चेहरे का मिलान न होने पर जांच पड़ताल करने पर कालेज प्रशासन ने अभ्यर्थी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में छोटे भाई सौरभ प्रताप के स्थान पर बड़ा भाई संदीप कुमार पुत्र रमाशंकर प्रसाद परीक्षा दे रहा था। एडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि थाना दुल्लहपुर क्षेत्र के कोठिया निवासी संदीप कुमार छोटे भाई सौरभ प्रताप के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जबकि संदीप कुमार ने शनिवार की पहली पाली में परीक्षा दिया था। उ...