लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ में सरोजनीनगर तहसील में सोमवार को हार्ट अटैक से 25 वर्षीय अधिवक्ता पवन सिंह की मौत के सदमे से उनके वृद्ध माता-पिता उबर भी नहीं पाए थे कि शुक्रवार को 40 वर्षीय बड़े बेटे मोनू सिंह की भी जान चली गई। बड़े बेटे की भी मौत हार्ट अटैक से हुई है। दो जवान बेटों की मौत से लाल बहादुर, उनकी पत्नी और बहू पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बंथरा में हनुमान मंदिर के पास रहने वाले लाल बहादुर सिंह ने बताया कि सुबह पांच बजे एकाएक मोनू के सीने में तेज दर्द उठा। उसके चेहरे पर पसीना आ रहा था। हालत बिगड़ती देख आनन-फानन में पड़ोसियों को बुलाया। उनकी मदद से अस्पताल ले जा रहे थे पर रास्ते में ही बेटे की सांसें थम गईं। पवन की मौत से सन्न परिवार और मोहल्ले में मोनू की मौत से मातम छा गया। दोपहर में मोनू का अंतिम संस्कार उन्नाव के शुक्लागंज में गंगाघाट ...