जामताड़ा, दिसम्बर 19 -- छोटे कृषि उपकरण बैंक की स्थापना के चयन जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में भूमि संरक्षण विभाग अंतर्गत छोटे कृषि उपकरण बैंक की स्थापना के चयन की स्वीकृति हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आहुत की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) रफ्तार के अंतर्गत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) योजना के तहत कृषि उपकरण बैंक योजना के स्थापना के चयन संबंधित बिंदुओं पर विमर्श किया। इस क्रम में बताया गया कि इस योजना का संचालन स्वयं सहायता समूह, एंटरप्रेन्योर्स, लैम्प्स, पैक्स, एफपीओ, विलेज ऑर्गेनाइजेशन (वीओ) क्लस्टर फेडरेशन आदि के माध्यम से किया जाना है। मौके पर डीसी ने निर्देश दिया कि योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानो...