राजापुर (चित्रकूट) संवाददाता।, नवम्बर 30 -- यूपी के चित्रकूट में छोटे भाई की संदिग्ध हालात में मौत के 30 घंटे बाद बड़े भाई ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह छोटे भाई की मौत के बाद से लापता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। खुदकुशी की वजह तक पहुंचने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है। घटना सरधुवा थाना क्षेत्र के भदेहदू गांव की है। बताया जा रहा है कि छोटे भाई की मौत से पहले एक महिला से अवैध संबंधों को लेकर बड़े से उसका विवाद हुआ था। भदेहदू गांव में गुरुवार शाम संदिग्ध हालात में चोट लगने से युवक की मौत हो गई थी। उसके सिर में गंभीर चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम में भी चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों में चर्चाएं रहीं कि शराब के नशे में छत पर दोनों भाइयों के बीच एक महिला से संबंधों क...