पटना, सितम्बर 2 -- उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार फार्म मशीनरी बैंक (एफएमबी) स्थापित कर रही है। इससे लघु एवं सीमांत कृषकों को आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। कृषि रोड मैप के तहत इन बैंकों से किसानों को समय पर खेती की सभी क्रियाओं का लाभ मिलेगा। इससे कृषि उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि एफएमबी की स्थापना के लिए 10 लाख तक की लागत पर 80 फीसदी सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। स्थानीय फसल चक्र के अनुसार ट्रैक्टर चालित या स्वचालित जुताई, बुआई, रोपनी, हार्वेस्टिंग एवं थ्रेसिंग की प्रत्येक क्रिया में कम से कम एक एक यंत्र लेना अनिवार्य होगा। 10 लाख की परियोजना लागत पर 8 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा। अब तक राज्य में कुल 569 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हुई है। जबकि वर्तमान वि...