भागलपुर, अक्टूबर 24 -- झाझा। झाझा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के सुदूर गांवों से छोटे छोटे किसानों का पटुआ लेकर झाझा बाजार आना जारी है। दशहरा के बाद से दीपावली छठ एवं छठ के बाद के अवसरों पर अपने पारिवारिक खर्चों को निपटाने के लिए छोटे छोटे किसान अपने यहां उत्पादित पटुए का बाजार में लेन-देन के कार्यों के लिए उपयोग करते हैं। अपनी जरूरत के सामानों की खरीद के लिए पटुए का इस्तेमाल किसान करते हैं। झाझा समेत आसपास के प्रखंडों में किसानों के द्वारा उत्पादित पटुआ अर्थात पटसन काफी मात्रा में झाझा बाजार पहुंचता है। किसानों के द्वारा लाए गए पटुए की बाजार में काफी मांग होती है। कारोबारी आस लगाए रहते हैं कि पटुआ बेचने किसान आएं, हम खरीदें और फिर उन पटुओं को इकट्ठा कर कोलकाता जैसे बाजारों में ट्रक एवं अन्य माध्यमों से पहुंचाएं और मोटी कमाई करें। ...