गढ़वा, मार्च 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। राज्य के आर्थिक विकास में छोटे और फुटपाथी कारोबारियों का भी अहम योगदान रहता है। छोटे कारोबारी अक्सर सरकार की प्राथमिकता में नहीं रहते। राज्यभर में एक बड़ा वर्ग छोटे कारोबार में संलिप्त है। अपना परिवार चलाने के अलावा देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाता है। छोटे कारोबारियों के सामने पूंजी की कमी होती है। उक्त कारण वह बड़े स्तर पर व्यवसाय का प्रसार नहीं कर पाते। सरकार को चाहिए कि छोटे करोबारियों के लिए सस्ता लोन की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उसके अलावा राज्य में कुटीर और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार का बजटीय प्रावधान हो। कुटीर और लघु उद्योग को बढ़ावा देने से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिलेगा। छोटे और मध्यमवर्गीय कारोबारी भी सरकार को टैक्स देते हैं। उक्त कारण उनकी सुविधा का भी सरकार को...