बहराइच, अक्टूबर 8 -- बहराइच, संवाददाता। गांव की गलियों में आशा कार्यकर्ताओं के हाथों से बंट रही बुलावा पर्चियां अब माताओं और बच्चों की सेहत का अहम सहारा बन गई हैं। पहले गर्भवती और बच्चों को स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी मौखिक रूप में दी जाती थी। कल सत्र लगेगा, टीका लगवाना और जांच कराना न भूलें। अब यही जानकारी लिखित रूप में बुलावा पर्ची पर दी जाती है, जो माताओं और बच्चों के लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य का पैगाम है। सीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि बुलावा पर्चियों में स्पष्ट लिखा होता है कि गर्भवती को प्रसव पूर्व कौन-सी जांच और कौन-सा टीका लगेगा और 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को कौन-कौन से टीके मिलेंगे। इससे महिलाएं समय पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले पाती हैं और अपने परिवार व काम-काज के अनुसार योजना बना सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्चियां केवल सुवि...