नई दिल्ली, अगस्त 9 -- ऊंचा-लंबा कद सिर्फ पुरुषों की ही नहीं, बल्कि महिलाओं की भी तमन्ना होती है, क्योंकि लंबा कद खूबसूरती और व्यक्तित्व दोनों में चार-चांद लगा देता है। आपने गौर भी किया होगा कि ज्यादातर अभिनेत्रियों और मॉडल्स की लंबाई सामान्य महिलाओं की तुलना में काफी ज्यादा होती है। वैसे भी साड़ी, लहंगे और पटियाला सूट जैसे परिधान लंबी महिलाओं पर ज्यादा फबते हैं, लेकिन कुदरत ने सभी महिलाओं को एक जैसी कद-काठी से नहीं नवाजा है। छोटे-बड़े कद के साथ महिलाओं की शारीरिक सरंचना में भी विविधता होती है। ऐसे में कभी-कभी कोई पारंपरिक परिधान पसंद आने पर भी छोटे कद की वजह से मन-मसोस कर रहना पड़ता है। फैशन एक्सपर्ट्स इसे कोई बड़ी समस्या नहीं मानते। अपना फैशन बुटीक चलाने वाली पूनम वर्मा इस विषय में कहती हैं, 'मनपसंद कपड़े पहनने में आपकी लंबाई या शारीरिक ...