नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- महिला हो या पुरुष, लंबा कद हर किसी की पर्सनालिटी को निखारने के साथ आत्मविश्वास बढ़ाने का काम भी करता है। लेकिन हर किसी का लंबे कद का सपना पूरा हो जाए, ऐसा जरूरी नहीं है। ऐसे में क्या आपको निराश हो जाना चाहिए? या फिर लंबी-लंबी हील्स पहनकर पैरों के दर्द को सहना चाहिए। आपको दोनों में से कोई भी चीज करने की जरूरत नहीं है। जी हां, अगर आपका कद छोटा है और आप लंबा दिखने के लिए अकसर हील्स कैरी करती हैं, जो बाद में पैर के दर्द का कारण भी बन जाती है, तो आपको बता दें, अब आप नेचुरल तरीके से कुछ फैशन स्टाइलिंग टिप्स की मदद से अपने कद को बढ़ा हुआ दिखा सकती हैं, अच्छी बात यह है कि वो भी बिना हील्स पहनें। आइए जानते हैं लंबा और कॉन्फिडेंट दिखाने वाले ऐसे ही 7 फैशन टिप्स।खुद को लंबा दिखाने के लिए फॉलो करें ये स्मार्ट फैशन ट्रिक्स वर्...