कानपुर, नवम्बर 19 -- जेम पोर्टल पर सूक्ष्म, लघु एवं महिला उद्यमियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए बुधवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ। एचबीटीयू परिसर स्थित संयुक्त आयुक्त उद्योग कार्यालय में हुई कार्यशाला में वक्ताओं ने जेम पोर्टल की बारीकियों के बारे में बताया। कहा कि इसके माध्यम से उद्यमियों को हाईटेक बनाना है। पोर्टल के जरिए छोटे व महिला उद्यमी तेजी से कारोबार को उन्नति के मार्ग पर ले जा सकते हैं। जेम टीम, नई दिल्ली से आए विशाल कपिल, मनजीत, विश्वजीत व अंकित शुक्ला ने बताया कि जेम पोर्टल पर 11,000 से अधिक उत्पाद श्रेणियां उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से उद्यमी अपने उत्पाद एवं सेवाएं सूचीबद्ध कर सकते हैं। सरकारी विभागों की विभिन्न निविदाओं (बिड्स) में भाग ले सकते हैं। जेम पंजीकरण, सरकारी खरीद प्रक्रिया में शामिल होने की पूरी कार्यप्रणाली व...