गढ़वा, जून 25 -- गढ़वा, जिला प्रतिनिधि। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को सूक्ष्म उद्यमियों के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन आरसेटी के राज्य निदेशक शशि भूषण मिश्रा, जेएसएलपीएस से डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संयोग संगम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर संस्था के राज्य निदेशक शशि भूषण मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में सभी लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है। ऐसे में लोगों को खुद का रोजगार करने की जरूरत है। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बेरोजगार युवक-युवतियों को नि:शुल्क स्वरोजगार करने का ट्रेनिंग उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे उद्यमियों को रोजगार को सफल बनाने को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान दी जाने वाली जानकारी से एक सफल उद्यमी बना जा सकता है। पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्...