एटा, फरवरी 25 -- डीएम प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की ओर से संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को अवश्य मिलना चाहिए। डीएम ने बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, सीएम युवा आदि की गहनता समीक्षा कर योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि पात्र लाभार्थियों को ऋण वितरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है, लेकिन इसे और तेज करने की आवश्यकता है। जिले के समग्र विकास के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ क...