एटा, फरवरी 25 -- महा शिवरात्रि पर्व को लेकर शिव भक्तों में जोश दिखायी दे रहा है। डीजे पर बजे रहे भजनों पर नचाते-गाते हुए शिवभक्त शहर से गंगाघाट की ओर रवाना हुआ। कावंड़ लेने जा रहे शिवभक्तों ने परिजनों ने विधि-विधान से गंगाघाट जाने के लिए रवाना किया। सुबह से शाम तक गंगाघाट की ओर जाने वाले मार्गों पर शिवभक्त कांवड़ियों की धूम मची रही। मंगलवार को शहर से लगभग दस हजार शिवभक्त निजी वाहनों, सरकारी, प्राइवेट वाहनों से गंगाघाट सोरों, कछला, लहरा, कादरगंज के लिए रवाना हुए। महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय का जलाभिषेक करने के लिए कावडिया गंगाघाटों से कावड़ में जल लाकर बुधवार को शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। सुबह से शाम तक मार्गों पर आने-जाने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखायी। मार्ग पर आने-जाने वाले...