नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- मोबाइल एक्सेसरीज ब्रैंड Unix की ओर से भारतीय मार्केट में नया 10000mAh क्षमता वाला Voltro Power Bank लॉन्च किया गया है। बेहद कॉम्पैक्ट साइज वाले इस पावरबैंक की खासियत यह है कि इसमें बड़ी 10000mAh क्षमता वाली बैटरी 22.5W फास्ट चार्जिंग आउटपुट के साथ मिलती है। Unix Voltro पावर बैंक का साइज बेहद कॉम्पैक्ट है और इसका वजन केवल 165 ग्राम है। इसे आसानी से पॉकेट, ट्रैवल पाउच या फिर छोटे से हैंडबैग में कैरी किया जा सकता है। इस एक्सेसरी को दो कलर ऑप्शंस- ग्रे और ब्लैक में पेश किया गया है और इसकी कीमत 2,499 रुपये रखी गई है। कंपनी एक साल की हसल-फ्री एक्सचेंज वारंटी ऑफर की जा रही है। यानी पावरबैंक खराब होने पर नया डिया जाएगा। यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 FE भारत में लॉन्च, अपग्रेड ऑफर में 17000 रुपये का फायदाडिवाइस में मिलती...