नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- लोकप्रिय स्टोरेज सॉल्यूशंस ब्रैंड SanDisk की ओर से दुनिया की सबसे छोटी USB-C फ्लैश ड्राइव लॉन्च कर दी गई है। नई SanDisk Extreme Fit USB-C फ्लैश ड्राइव को उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जिन्हें ढेर सारा स्टोरेज चाहिए लेकिन बड़े साइज वाले ड्राइव कैरी नहीं करना चाहते। खास बात यह है कि USB टाइप-C पोर्ट होने के चलते यह लैपटॉप के अलावा टैबलेट और स्मार्टफोन्स जैसे दूसरे डिवाइसेज के साथ यूज किया जा सकता है।केवल 3 ग्राम वजन में ढेर सारा डाटा SanDisk अपने नए डिवाइस को बेहद कॉम्पैक्ट बिल्ड में लेकर आया है। इस डिवाइस के साइज की बात करें तो यह 18.50x15.70x13.60mm का है। खास बात यह है कि इसका वजन केवल 3 ग्राम है। ऐसे में इसे किसी डिवाइस में प्लग करने के बाद आपको इसके अटैच होने का पता तक नहीं लगेगा। कंपनी ने ब...