नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर एक छोटा लेकिन बेहद पावरफुल क्लीनिंग अप्लायंस है। यह घर को तुरंत और बढ़िया तरीके से साफ करने में मदद करात है। इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन आपको बेड, सोफा, कार सीट, कोनों और छोटी जगहों की धूल तुरंत साफ करने में मदद करता है। कई मॉडल वायरलेस आते हैं, जिससे इन्हें कहीं भी ले जाना आसान होता है। इसका मजबूत सक्शन गंदगी, बाल और छोटे पार्टिकल्स को आसानी से खींच लेती है। यहां हम आपको सस्ते और हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर की पूरी लिस्ट दे रहे हैं। इसकी कीमत 3,399 रुपये है। इसे 51% डिस्काउंट के साथ 1,679 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह वेट और ड्राई हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर है, जो घर, सोफा और कार की सफाई के लिए बिल्कुल सही है। इसका 800 वॉट मोटर और 17 kPA की दमदार सक्शन धूल, बाल, गंदगी और स्पिल्स को तुरंत साफ कर देता ह...